रुद्रपुर के दिनेशपुर के जयनगर गुजर खत्ता में छह जमातियों के पकड़े जाने के बाद गांव को सील कर दिया गया है। एहतियातन गांव के सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम गांव पर नजर बनाए हुए है।
बीते शुक्रवार को दिनेशपुर के जयनगर गुजर खत्ते में छह जमाती पकड़े गए थे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने सभी को पकड़कर ब्लड सैंपल जांच को भेजकर सभी को क्वारंटीन कर दिया। इसके बाद से ही गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया पूरे गांव को सील कर लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। लोगों पर हर पल नजर रखी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती
रुद्रपुर जिला अस्पताल में शनिवार सुबह एक और युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। युवक करीब एक पखवाड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। इससे पूर्व उसे बाजपुर में 14 दिन क्वारंटीन किया गया था, लेकिन घर भेजने के बाद उसे दोबारा खांसी और बुखार की शिकायत हो रही थी।
रुद्रपुर जिला अस्पताल में डॉ. गौरव अग्रवाल ने जांच के बाद उसे आइसोलेट किया। उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेज दिया है l जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब छह जमातियों समेत सात लोग भर्ती हैं। जमातियों की रिपोर्ट आज देर शाम आने की संभावना है।
रुद्रपुर जिला अस्पताल में डॉ. गौरव अग्रवाल ने जांच के बाद उसे आइसोलेट किया। उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेज दिया है l जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब छह जमातियों समेत सात लोग भर्ती हैं। जमातियों की रिपोर्ट आज देर शाम आने की संभावना है।