विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में गतिमान विकास कार्यों की समीक्षा की। विस अध्यक्ष ने त्रिवेणी घाट और आस्था पथ के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूरा होने की बात कही।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी व एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव और नगर निगम ऋषिकेश व प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट और आस्था पथ के सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है, उसे शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से आवास विकास, गंगा नगर, ऋषिलोक कॉलोनी के पार्कों के सौंदर्यीकरण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग की बड़ी समस्या है। इसे बड़े स्तर पर कार्य योजना बनाकर नगर निगम की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाए। इसके अलावा हनुमान मंदिर से नेपाली फार्म तिराहे तक स्ट्रीट लाइट की अत्यंत आवश्यकता है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर भित्ति चित्र एवं फैंसी लाइट लगाने के साथ ही नेपाली फार्म, श्यामपुर, खैरी कला, गुमानीवाला, मनसा देवी, आईडीपीएल, डिग्री कॉलेज आदि स्थानों पर बस स्टॉप के निर्माण और भित्तीय चित्र लगवाने की बात कही।
आस्थापथ की दीवार आध्यात्मिक पेंटिंग से संवरेंगी
ऋषिकेश। इस दौरान एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने सुझाव देते हुए कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ऋषिकेश में आस्था पथ की दीवारों पर एजेंसियां आध्यात्म से ओतप्रोत पेंटिंग करवाएंगी। उन्होंने नगर निगम की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने के लिए एमडीडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को सामंजस्य बनाने की बात कही। इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव एसएल सेमवाल, ऋषिकेश के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल, उपजिलाधिकारी प्रेम लाल, नगर निगम के सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान आदि मौजूद थे।